• Play Laxmi Yantra Free

Basic Coin No Background

Crypa Sutra

कृपा = सोना, धन, दौलत, पैसा, शक्ति I

सूत्र = धागा, जरिया, पुल, तार, माध्यम, सहायक, लाने-लेजाने वाला, पटरी I

ब्रेन सिंगर की नई वेबसाइट में आपका स्वागत है I  2006 से ब्रेन सिंगर एक गुरु (काउंसलर, फिलॉस्फर) के तौर पर लोगों को अच्छे संबंध बनाने, व्यापार करने, राजनीति, कूटनीति, चरित्र निर्माण और अपने विवेक और बुद्धि बल पर जीवन को सुंदर बनाने की प्रेरणा देते आ रहे हैं I पिछले 15 सालों में लोगों ने ब्रेन सिंगर को बहुत प्रेम और सम्मान दिया है जिसके बदले में उन्होंने लोगों को समस्याओं से बाहर निकाला है I वह पढाई से संबधित मनोवैज्ञानिक समस्याओं को हल करने में, उनकी शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक परेशानियों को दूर करने में सहायता करते है | मौजूदा विकल्पों में से व्यक्ति की रूचि, क्षमता और योग्यता के अनुरूप उसके लिए सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करने में उसकी सहायता करते है |

एक विशेष क्षेत्र भी है Rehabilitation counseling, जिसमें वह शारीरिक रूप से अक्षम और मानसिक रूप से टूटे हुए लोगो को काउंसलिंग प्रदान करते है | अक्षम लोगो को आजीविका चलाने एवं सामजिक व्यवहार निभाने योग्य बनाते है, मानसिक रूप से टूटे हुए लोगो की कुंठा और निराशा दूर कर उनमे जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा करते है | उनका काम व्यक्ति के मनोविज्ञान को समझकर उसके समक्ष अपनी बात को तर्क के साथ प्रभावशाली ढंग से रखने का होता है |

ब्रेन सिंगर में एक अच्छे counselor के सभी गुण हैं I धैर्य, संवेदनशीलता, तर्क-वितर्क करने की कुशलता, मूल्यांकन क्षमता, आने वाले लोगो की समस्या को ध्यान-पूर्वक सुनने की योग्यता, उनकी बात समझने और तथ्यों का शीघ्रता से विश्लेषण करने का गुण | वह व्यक्ति विशेष की आवश्यकता या समस्या के अनुरूप सटीक समाधान प्रस्तुत करते हैं | उसका प्रस्तुति-करण व्यक्ति को दिए गये परामर्श के अनुसार कार्य करने के लिए अथवा निर्णय लेने के लिए विवश करने वाला होता है | वह मौखिक एवं लिखित अभिव्यक्ति की दक्षता रखते हैं | मानवी जीवन का शायद ही कोई ऐसा पहलू हो जो उनसे अछूता रहा हो उन्होंने मानवीय व्यवहार और मनोविज्ञान पर अविश्वसनीय प्रवचन दिए हैं जिन्हें सुनते से ही आपके दिमाग का विकास होता हुआ आपको स्वयं नजर आता है I

जो बात एक बहुत बड़ी भीड़ को उनके साथ जोड़ पाई हैं वह है उनकी स्पष्टता, बेबाकता, निडरता और कचरे को हटाते हुए सीधा मुद्दे की बात को उठाकर उसका उपाय दे देना I वह सच्चाई पर से ऐसे पर्दा उठाते हैं कि सुनने और देखने वाला स्तब्ध रह जाता है ऊपर से उन्होंने मुश्किल से मुश्किल विषयों को ‘लड़की पटाने के तरीके’ का तड़का लगाकर इतना मजेदार बना दिया है कि हर आयु वर्ग के लोग उनकी बातों को चटकारे ले लेकर सुनते हैं ब्रेन सिंगर कितनी भी कठोर बातें करें लेकिन उनके प्रवचन के बीच घटने वाली प्रेम घटनाएं, लड़की पटाने के मजेदार और रसीले अंदाज सुनने वाले को उनका दीवाना बना देता है I शायद ही कोई ऐसा शास्त्र हो, ग्रंथ हो, जो उन्होंने ना पढ़ा हो, अपने प्रवचनों में वह दुनिया भर की धार्मिक किताबों, विचारको, वैज्ञानिकों,  योद्धाओं और व्यापारियों पर बात करते हैं  I  देखते हैं की कृपा क्या है ?

हमारी वेबसाइट www.brainsinger.com

हमारी एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन   Brain Singer

वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन में आप ब्रेन सिंगर द्वारा दिए गए जवाब सुन सकते हैं लेकिन आप उनसे कोई सवाल नहीं पूछ सकते, उन्हें देख नहीं सकते I

इसके लिए तीसरा तरीका है  CRYPA , इसमें आप ब्रेन सिंगर को webinar (live video seminar) के जरिए लाइव देख सकते हैं, अपने सवाल सबमिट कर सकते हैं यह वेबीनार ही ट्रेनिंग है, सवाल – जवाब हैं, इन्हीं Webinars  में सभी कुछ आ जाता है जो कुछ भी वह आपसे कहना चाहते हैं वह सब कुछ इसी में है और इसी रास्ते आप लक्ष्मी-यंत्र में जुड़कर पैसा भी कमा सकते हैं I

CRYPA  की मेंबरशिप 1 साल की है, इस 1 साल में होने वाले सभी वेबीनार में आप हिस्सा ले सकते हैं और सवाल सबमिट करवा सकते हैं I जैसा कि यहां हमेशा से होता रहा है, आपने अभी तक जितने भी लेक्चर सुने हैं वह सब सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों पर ही आधारित होते हैं इसलिए आप उन लेक्चरर्स के साथ इतना ज्यादा रिलेट कर पाते हैं I तो देर मत कीजिए और जल्दी से Crypa को ज्वाइन कीजिए, वेबसाइट पर ऊपर राइट हैंड साइड मेंबरशिप रिक्वेस्ट पर क्लिक कीजिए और  ‘सदस्यता के लिए निवेदन पत्र’ को सबमिट कीजिए I यदि आप किसी सदस्य की वैधता जांचना चाहते हैं तो वैलिडेट मेंबर में सदस्य का ‘यूनिक आईडी’ सर्च कीजिए I